सीवान, जनवरी 25 -- सीवान। तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी‌‌ गयी । कर्पूरी ठाकुर के जीवनी लेखक प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने समारोह का उदघाटन करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन प्रेरणा से भरा है। हमने उन्हें भारत रत्न देने के लिए किसी विद्यालय के प्रांगण से अभियान शुरू किया था, जो सफल हुआ। अपने अध्यक्षीय भाषण में तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा मंत्री के रूप में बिहार भर में सभी छात्र - छात्राओं की शिक्षा निःशुल्क कर दिया । जिसका लाभ सबको मिला।प्रधानाध्यापक सुभाष राय ने बताया कि उन्होंने अपना कैरियर एक शिक्षक के रूप में शुरू किया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक के लिए अनिवार्य ...