मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर अवस्थित कर्पूरीग्राम स्टेशन पर आरयूबी निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। डीआरएम और स्थानीय राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के प्रतिनिधि की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके अलावा कर्पूरीग्राम स्टेशन को यात्री टर्मिनल के रूप में विकसित करने की योजना को लेकर संभावित स्थल का निरीक्षण भी डीआरएम ने किया। गुड्स शेड का भी कर्पूरीग्राम में निर्माण होना है। इसके भी लिए भी डीआरएम ने अधिकारियों के संग स्थल को देखा। डीआरएम विवेक भूषण सूद बीते चार दिनों में दूसरी बार कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्टेशन पर और अधिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के कार्यों की समीक्षा भी की गई। प्रतिक्षालय को किया जाएगा अपग्रेड : कर्पूरीग्राम स्टेशन पर वर्तमान में दो प्...