गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को 12 बजे महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग के माध्यम से बिहार के सिवान जनपद रवाना होंगे, जहां वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व गोरखपुर एयरपोर्ट पर महानगर कांग्रेस रवि प्रताप निषाद अपनी टीम के साथ उनका अभिनंदन करेंगे। रवि प्रताप निषाद ने कहा कि विहार में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा जारी है। एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली के साथ खत्म होगी। इस रैली में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे। उनके इस अभियान को मजबूत बनाने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को सिवान जा रहे हैं। कांग्रेस ने...