अल्मोड़ा, जुलाई 5 -- श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला में शनिवार से रामलीला की तालीम शुरू हो गई है। वरिष्ठ रंगकर्मी बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि शाम छह बजे से तालीम दी जा रही है। बताया कि रामलीला के भव्य आयोजन के लिए कलाकारों को तालीम में गायन, संवाद, अभिनय आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक कलाकार रामलीला कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...