आगरा, जुलाई 14 -- चेक डिसऑनर के मामले में आरोपित मैसर्स नाडिग एंड बोदर्स, शिमोगा कर्नाटक के पार्टनर जगदीश एस को तलब किया है। अदालत ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी जितेंद्र सिंह प्रोप्राइटर मैसर्स पवन तनय ट्रेडर्स जवाहर नगर खंदारी ने अधिवक्ता राहुल गुप्ता के माध्यम से मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि आरोपित द्वारा उसकी फर्म से 25 जून 2024 को 22 टन 915 किग्रा एक लाख 89 हजार 278 रुपये मूल्य का केमिकल लिया था। आरोपित द्वारा भुगतान नही करने पर वादी को दो बार शिमोगा कर्नाटक जाना पड़ा। आरोपित द्वारा दिया गया चेक बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गया। अदालत द्वारा वादी के परिवाद पर संज्ञान ले आरोपित को मुकदमे के विचारण के लिए तलब करने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...