मथुरा, दिसम्बर 16 -- कर्नाटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान यात्री को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्री को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली। कर्नाटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे 50 वर्षीय प्रमोद के सीने में अचानक से दर्द हुआ। तब तक ट्रेन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। यात्री की तबियत खराब होने की जानकारी रेलवे चकित्सक को हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रमोद का परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रमोद का उपचार किया और उनकी जान बचा ली। हालत ठीक होने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें एसएन मेडिकल आगरा के लिए रेफर कर दिया। प्रमोद के साथी योगेश ने बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फर नगर के रहने वाले हैं।

हिंद...