जमशेदपुर, जनवरी 31 -- बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में पहले दिन झारखंड के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। झारखंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर को पहली पारी में 227 रनों पर समेट दिया। जवाब में झारखंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की ओर से बासित नजीर ने सर्वाधिक 111 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि उदय प्रताप ने 56 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज झारखंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। झारखंड की ओर से कौनैन कुरैशी ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। हर्ष राज को 3 विकेट मिले, जबकि मनीषी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। गेंदबाजों के इस संयुक्त प्रयास से झारखंड ने मैच पर शुरुआती बढ़त बना ली...