बरेली, जुलाई 4 -- बैंक खाते में गलती से 91 हजार रुपये ट्रांसफर होने का झांसा देकर साइबर ठग ने कर्नल बनकर एक व्यक्ति को 70 हजार रुपये का चूना लगा दिया। मामले में थाना फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। बारादरी के जगतपुर नई बस्ती निवासी मोहम्मद अथर ने पुलिस को बताया कि 30 जून को एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और खुद को कर्नल विजय कुमार बताया। आरोपी ने कहा कि गलती से उनके खाते में 91 हजार 10 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। भरोसा दिलाने के लिए उसने 10 हजार, 81 हजार और 10 हजार रुपये ट्रांसफर होने के फर्जी मैसेज भी उन्हें भेजे। फिर आरोपी ने रकम वापसी के लिए उन्हें क्यूआर कोड भेजकर दो बैंक खातों में 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। शाम को जब उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह रकम निकालने एटीएम पर गए तो पता चला कि उनके खाते में रकम...