सीतापुर, जून 28 -- सीतापुर, संवाददाता। खुद को सेना का कर्नल बताकर अलीगढ़ की दो युवतियों से नौकरी दिलाने के मामले में एसटीएफ ने शहर कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर हेमपुरवा से राहुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में शुक्रवार देर रात शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसटीएफ की टीम ने युवक की निशानदेही परवनारायण नगर हेमपुरवा के एक मकान में छापा मारकर चार फर्जी नियुक्ति पत्र, एक सेना की वर्दी, एक मोबाइल, दो फर्जी मोहर, एक कैंटीन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद हुआ था। जिसके बाद राहुल को सीतापुर की शहर कोतवाली पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की। एसटीएफ के निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि राहुल बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर निशाना बनाकर ठगी का शिकार बनाता था। दो युवतियों से ठगे थे चार लाख रुपए : शहर को...