अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 8 यूपी बटालियन एनसीसी में शुक्रवार को एक गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लुम्बा को भावभीनी विदाई दी गई और कर्नल आभास अवस्थी ने नए कमांडिंग अफसर के रूप में बटालियन का कार्यभार संभाला। मीडिया ओआइसी मेजर एके सिंह ने बताया कर्नल आभास अवस्थी इसके पूर्व पनागढ़ वेस्ट बंगाल में कार्यरत थे और अब 8 यूपी बटालियन एनसीसी अलीगढ़ में कमान संभालेंगे। कर्नल आभास अवस्थी मूलत अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं और उनके पिता एसपीएन अवस्थी श्री वार्ष्णेय कॉलेज में शिक्षा संकाय विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे थे। वही कर्नल अजय लूंबा अलीगढ़ से 8 पंजाब बटालियन फगवाड़ा में कमान संभालेंगे। कार्यक्रम में कैप्टन अनूप कुमार, कैप्टन विवेक सेंगर, कैप्टन फारुख अहमद डार, कैप्टन नजफ अली खान,...