प्रयागराज, जून 2 -- कर्नलगंज थाना क्षेत्र से दो छात्राएं लापता हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। आजगमढ़ निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भतीजी के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। एक जून की सुबह उसकी भतीजी कमरे से टहलने के लिए निकली थी फिर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। वहीं फतेहपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। 31 मई की सुबह वह घर के लिए निकली थी। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका है, उसका मोबाइल भी बंद है। वह अपने साथ ट्रॉली बैग भी लिए थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...