प्रयागराज, जुलाई 11 -- कर्नलगंज इलाके में एक पुराने कॉपी-किताब के गोदाम में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि सेंधमारी कर गोदाम में रखी तिजोरी से भगवान के करीब तीन सौ साल पुराने आभूषण, मुंशी प्रेमचंद्र की मूल रचनाएं सहित कई कवियों व लेखकों की दुर्लभ पुस्तकें चोरी कर ले गए। शिवनाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, महेश, सतीश, शिवचन्दर, श्यामबाबू सहित आठ के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। झील अपार्टमेंट नया कटरा निवासी बुजुर्ग महिला कनक भार्गव ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उनका पुराने मकान में स्टेशनरी की दुकान है। मकान के पीछे वाले हिस्से में गोदाम बना हुआ है। इसमें करीब एक ट्रक किताबें हैं। आरोप है कि पड़ोसी शिवनाथ व उसका बेटा राजेश उनसे रंजिश रखता है। 30 जून को दीवार तोड़कर गोदाम में दो तिजोरी से भगवान के करीब ती...