रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- नानकमत्ता। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव-2025 के अंतर्गत हुई पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चौहान सेल्फ डिफेंस एकेडमी, नानकमत्ता की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कर्णिका कांडपाल ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं लक्षिता जोशी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। अकादमी प्रबंधक चंद्रा देवी एवं गोविंद सिंह चौहान, टीम कोच किशन सिंह चौहान और हेमा जोशी कांडपाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...