गंगापार, मई 30 -- मांडा के मांडव्य ऋषि तपोस्थली से निकली कर्णावती नदी के साफ सफाई का मामला ठंडे बस्ते में जाने पर समाजसेवी ने जलमंत्री को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच और नदी के सफाई की मांग की। मांडा क्षेत्र के खुरमा गाँव निवासी समाजसेवी देवेंद्र पांडेय ने मांडा के मांडव्य ऋषि तपोस्थली से निकली मांडा के 13 व मिर्जापुर जनपद के दो दर्जन ग्राम पंचायतों से होते हुए गैपुरा के आगे गंगा में मिली कर्णावती नदी के साफ सफाई की मांग की। पूर्व सीडीओ गौरव कुमार ने तीन साल पहले क्षेत्र के नेवढ़िया गांव से कर्णावती नदी के साफ सफाई का उद्घाटन किया था। उनके कार्यकाल में मांडा क्षेत्र के दो दर्जन ग्राम पंचायतों को लाखों रुपये नदी की साफ सफाई के लिए आबंटित भी किए गए। देवेंद्र पांडेय ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन देकर पूरे मामले की उच्च स्तर...