चमोली, अप्रैल 29 -- सदाशिव रामलीला कमेटी की ओर से मुख्य बाजार कर्णप्रयाग में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान खर दूषण एवं सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। रात्रि 3 बजे तक रामलीला में का मंचन किया गया। शिवांशु मालगुडी ने राम, गौतम सगाई ने लक्ष्मण, प्रियंका नेगी ने सीता, भगवती डिमरी ने अत्रमुनि, अस्मिता नेगी ने अनसुया, हरिराम ने सूर्पनखा, अतुल खंडूड़ी ने खर, वजीर ने दूषण, अनिल डिमरी ने रावण, भगवती प्रसाद ने मारीच और नीरज राणा ने जटायू का बेहतरीन अभिनय किया। लोग देर रात तक रामलीला को देखते रहे। इस मौके पर प्रताप लूथरा, हर्षबल्लभ थपलियाल, कांति पुजारी, हिमांशु बैंजवाल, कांति डिमरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...