श्रीनगर, अप्रैल 18 -- कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर शुक्रवार को एक व्यक्ति बह गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शाम तक खोजबीन में जुटे रहे। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संगम पर एक व्यक्ति नदी में बहता दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन नदी में बहे बहे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान देर शाम तक सर्च अभियान चलाकर बहे व्यक्ति की खोजबीन में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...