चमोली, सितम्बर 24 -- यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक होने पर युवाओं ने बुधवार को कर्णप्रयाग में विशान प्रदर्शन किया। करीब 200 युवाओं ने पोखरी पुल से मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर तक विशाल जुलूस निकालकर सरकार व नकल माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने सरकार का पुतला जलाया और आरोपियों को नकल विरोधी कानून के तहत सजा देने, पूर्व व वर्तमान में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कहा कि युवा रात-दिन कठिन परिश्रम कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार और नकल माफियाओं की मिलीभगत से पेपर लीक हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएग...