चमोली, मार्च 9 -- रविवार को कर्णप्रयाग में होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान होली के गीत गाए गए और कवियों ने कविताओं के माध्यम से होली के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में लोगों ने रंग लगाकर आपस में शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हरिकृष्ण भट्ट, दिनेश जोशी, रामकृष्ण भट्ट आदि थे। वहीं, गौचर में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक गायकों ने होली के गीत गाए। इस मौके पर जनकल्याण लोक सेवा मंच के अध्यक्ष सुनील पंवार, पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, हरिकृष्ण भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, वीरपाल सिंह, नारायण चौधरी, विनीत रावत, पूनम रावत, मुकेश नेगी, वेदांत टाकुली, कुशाल नेगी, शिवचरण बिष्ट, सुनील शाह, आनंद कंडारी, मनोज नेगी, मनीष कोहली, लोक गायक प्रदीप बुटोला, सुशीलराज, मोहित सती, अनुराग शाह एवं भोलेनाथ कीर्तन मंडली, मां कलिं...