लखनऊ, नवम्बर 3 -- ठाकुरगंज के सफदरगंज में स्टेशनरी कारोबारी समर इमाम रिजवी (48) ने जान दे दी। दुकान के अंदर फंदे पर सोमवार शाम उनका शव लटका मिला। दुकान से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह के मुताबिक समर इमाम रिजवी स्टेशनी कारोबारी थे। फोन रिसीव न होने पर पिता सैय्यद गुलाम सफदरगंज स्थित दुकान पहुंचे तो शटर गिरा हुआ था। पड़ोसियों की मदद से शटर उठवाया। दुकान में पंखे से दुपट्टे के सहारे समर का शव फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन फंदे से समर को उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने समर को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में समर ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...