बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता बाइक की टक्कर से घायल हुए किसान का इलाज कर्ज लेकर कराया गया लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदौसा थाना क्षेत्र के मखलू पुरवा निवासी 65वर्षीय बिहारी लाल 5 नवबंर की दोपहर खेत से घर जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। घरवालों ने उसे कानपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया। घरवालों ने बिहारीलाल को लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पैसा खत्म होने पर परिजनो ने उसे लेकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। स...