फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कर्ज में डूबे एक चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। राजेपुर राठौरी कस्बा निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह, व्यापारी संजू गुप्ता का ड्राइवर था। संजू ने बेवर रोड भाऊपुर में एक फैक्ट्री खरीदी है जिसमें संतोष रहता था। मंगलवार की रात फैक्ट्री के बाहर दीवार के किनारे खड़े आम के पेड़ पर उसने रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा गया तो इसकी जानकारी कादरीगेट थाना पुलिस को दी गयी। चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पर व्यापारी संजू गुप्ता व अन्य लोग भी आ गये। बताया गया है कि मृतक ...