नई दिल्ली, जुलाई 4 -- ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को रॉकेट सी तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर शुक्रवार को 16 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 16.38 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने बताया है कि पहली तिमाही में उसका रेवेन्यू करीब 80 पर्सेंट बढ़ा है। मजबूत डिमांड की वजह से रेवेन्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली है। पीसी ज्वैलर ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में पूरी तरह कर्ज मुक्त हो जाएगी। पीसी ज्वैलर के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। इस अवधि में कंपनी के शेयर करीब 30 पर्सेंट उछल गए हैं। पहली तिमाही में रेवेन्यू में करीब 80% ग्रोथज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कंपनी ने ...