लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- ढखेरवा की आर्यावर्त बैंक का कर्ज जमा न करने पर बैंक अधिकारियों ने एक किसान के विरुद्ध बंधक जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की है। कुर्क की गई दो एकड़ जमीन में केले की फसल लगी हुई है। जमीन पर लाल झंडी व बैनर लगाकर हुई कुर्की की कार्रवाई से किसान के परिवार में खलबली मच गई। लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। निघासन तहसील के बैरिया गांव निवासी परिक्रमादीन पर ढखेरवा की आर्यावर्त बैंक का मूलधन 716904 अतिरिक्त ब्याज का कर्ज है। बैंक प्रशासन ने कई बार नोटिस के बाद आरसी जारी की। बावजूद इसके किसान बकाया जमा नहीं कर रहा था। बुधवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बैंक और राजस्व विभाग के अधिकारी गांव पहुंचकर राजस्व अभिलेखों में नक्शा देखकर उसके गाटा संख्या 905 भूमि पर लाल झंडिया और बैनर लगाकर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान बका...