बरेली, नवम्बर 14 -- मीरगंज/फतेहगंज पश्चिमी। एमबीबीएस के छात्र गौरव वरपे और गौरवेंद्र के अपहरण के मास्टरमाइंड साथी छात्र दिविज को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इस दौरान दिविज ने कर्ज से उबरने के लिए अपहरण करने की बात स्वीकार की। अब उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में दिविज बहल ने बताया कि वह दिल्ली में थाना विजय विहार में रोहिण सेक्टर-5 का रहने वाला है। गौरव और गौरवेंद्र के साथ ही एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है। मगर काफी कर्ज होने के चलते वह परेशान था। इसी बीच उसकी जानकारी में आया कि गौरव के खाते में एक करोड़ रुपये हैं तो उसका अपहरण करने के बारे में सोच लिया। सितंबर 2025 में दिल्ली से लौटते समय कैब संचालक आकाश से उसकी बात हुई तो अपहरण की योजना बनाई। आकाश ने उसे अपराधी सोनू से मिलाया और अपहरण के बदले उसे दस लाख ...