रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- गदरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपलिया नंबर-1 में कर्ज के बोझ तले दबी एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 50 वर्षीय चंपा राय पत्नी दिलीप राय एक राइस मिल में काम कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। परिजनों के मुताबिक, परिवार की जरूरतों के लिए उन्होंने कई लोगों से उधार लिया था। वहीं उन्होंने जिन लोगों को रुपये उधार दिए थे, वे लौटा नहीं रहे थे। इस कारण वह लंबे समय से तनाव में थीं। सोमवार देर शाम परिजनों की गैरमौजूदगी में उन्होंने साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंपा राय के दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं, जिनमें से एक पुत्री का विवाह हो चुका है। पत...