लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मजदूर रामजी मिश्रा ने कर्ज न चुका पाने के कारण फांसी लगाई थी। परिजनों का कहना है कि पड़ोस के ही एक सरिया सीमेंट की दुकान से मृतक ने कर्ज लिया था। कुछ रकम भी लौटाई थी, लेकिन दुकानदार लगातार दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र की वीनापुरम कालोनी निवासी रामजी मिश्रा पुत्र सियाराम ने बाग में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। आस-पास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार को पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक रामजी मिश्रा के पिता सियाराम ने बताया कि बेटे ने कुछ कुछ ले रखा था। कर्ज चुका भी रहा था लेकिन कर्ज देने वाले लगातार डरा धमका रहे थे। कुछ महीने पहले ही द...