देवघर, मार्च 10 -- करौं, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत कृषक पाठशाला में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए 13 किसानों के बीच 260 बॉक्स में मधुमक्खी का वितरण किया गया l इस दौरान स्टैंड हनी, स्टीकर, हथौड़ी, परफ्यूम आदि का वितरण भी करौं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू मंडल, रानीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मरांडी एवं विभाग के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया l मौके पर मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही इसके रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा दिया गया। यह प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2024 -25 उद्यान विकास योजना अंतर्गत करौं प्रखंड के किसानों क...