देवघर, नवम्बर 4 -- करौं। रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 30 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया कल्याण छात्रावास काफी जर्जर हो चुका है। वर्षों बीत जाने के बाद भी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए बनाया गया कल्याण छात्रावास अब तक चालू नहीं हुआ है l वर्तमान में छात्रावास की स्थिति यह है कि कभी भी छात्रावास का भवन ध्वस्त हो सकता है l कल्याण छात्रावास का फाटक और चौखट लोगों द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया है l जिस समय छात्रावास का निर्माण हुआ था, तो रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आशा की किरण जगी थी कि उन्हें यहां रहकर पठन-पाठन करने का लाभ मिलेगा l लेकिन अब यह छात्रावास गिरने की स्थिति में आ गया है l इतना दिन बीत जाने के बाद भी किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को यह ध्यान नहीं रहा की विद्यार्थियों के हित में छात्रावास को चाल...