देवघर, अक्टूबर 16 -- करौं। परियोजना निदेशक रांची के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को किया गया। हाथ धुलाई कार्यक्रम को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी द्वारा सभी स्कूलों में हाथ धुलाई कार्यक्रम करने का दिशा -निर्देश दिया गया था। इसको लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में हाथ धुलाई, नाटक, लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के 134 विद्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने हाथ धुलाई से होने वाले फायदे के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, करौं कन्या मध्य विद्यालय ड...