देवघर, अगस्त 7 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस मानने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार 8 अगसत को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी दीपक कुमार भारती, जिला परिषद सदस्य जय राय, ललन कुमार सिंह, प्रमुख सिंपू देवी,उप प्रमुख राजेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आपूर्ति पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर 8 अगस्त शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया है l बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...