देवघर, जनवरी 14 -- करौं प्रतिनिधि। रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन 16 जनवरी को किया जाएगा। बैठक को लेकर प्रधानाचार्य उदय शंकर पाठक व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि से भी शामिल होने का अनुरोध किया है। बैठक में मुख्यत: छात्रों के शैक्षणिक स्तर, अनुशासन, उपस्थिति, सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सभी अभिभावक व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि 16 जनवरी को 11 बजे से विशेष शिक्षक-अभिभावक बैठक में सम्मिलित होकर विद्यालय व छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...