देवघर, सितम्बर 15 -- करौं,प्रतिनिधि। करौं प्रखंड के सभागार में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल के न्यायाधीश सीसारानी,बीडीओ हरी उरांव, सीओ ऋषिराज ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सार्वजनिक पेंशन योजना के 7, अबुआ आवास योजना के 5, पीएम आवास योजना के 5 व दिव्यांगों के बीच दो ट्राइ साइकिल, 20 मजदूरों को जॉब कार्ड एवं महिलाओं के बीच 30 लाख का चेक वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित टिंकू दास,नंदलाल बर्मा,पूर्व उप प्रमुख नित्यानंद यादव,शशि यादव,इमामुद्दीन अंसारी एवं पीएलवी अशोक कुमार झा, प्रणय कुमार सिन्हा,मेघना सिंह,सूरज सिंह,मनोज मुर्मू,करौं थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती,अखिलेश मुर्मू एवं प्रखंड के कर्मी आदि मौजूद थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...