देवघर, मई 11 -- करौं, प्रतिनिधि। वार्षिक धर्मराज पूजा शुरू होने के पूर्व ही बाबा बेणेश्वर को दो बार दिन व रात को पूरे करौं बाजार की गलियों में घुमाया जाता है l बाणेश्वर बाबा को भ्रमण कराने के क्रम में जिस क्षेत्र से बाबा गुजरते हैं उस क्षेत्र के ग्रामीण खड़े होकर नतमस्तक होकर प्रणाम करते हैं l बाबा बाणेश्वर को दिन में एक बार और रात में एक बार पूरे करौं बाजार के विभिन्न गलियों में घुमाया जाता है, जो परंपरा वर्षो से चली आ रही है l बाबा बाणेश्वर को धर्मराज मंदिर से माथे पर लेकर कर्णेश्वर मंदिर एवं अन्य मंदिरों में ले जाया जाता है। जहां उनके दर्शन के लिए पूरे बाजारवासी कतारबद्ध तरीके से अपने-अपने घरों के पास खड़े हो जाते हैं l पूजा के अवसर पर बाबा बाणेश्वर को राजा बांध तालाब में विशेष विधि-विधान से पूजा अर्चना कर धर्मराज मंदिर लाया जाता है, ज...