देवघर, जनवरी 3 -- करौं, प्रतिनिधि। सिद्धपीठ पाथरोल के कालीधाम स्थित संकट मोचन धाम में शुक्रवार देर शाम को पौष पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या, हनुमानजी की महाआरती और खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजजन किया गया l बताते चलें की संकट मोचन धाम पाथरोल में वर्ष 2002 से ही प्रत्येक पूर्णिमा को महाआरती, भजन कीर्तन और खिचड़ी प्रसाद वितरण का का आयोजन होता आ रहा है। इसी क्रम में संकट मोचन धाम पाथरोल में भजन संध्या व खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। यहां हर पूर्णिमा पर भक्तों के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दौरान भजन गायक लालटू पाल, रामजी रवानी और कुमार जितेंद्र ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया। वहीं संगीत में सुरेन दास, दयानंद झा, दिनेश दास, जटाशंकर राउत, डब्लू आदि कलाकारों ने चार चांद लगा दिया। मंदिर के पुजारी गौतम ...