देवघर, नवम्बर 22 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के डिंडाकोली गांव अवस्थित शिव मंदिर के पास से सालतर होते हुए सारठ को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिससे इस सड़क से आवागमन करने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l सड़क जर्जर होने से आए दिन लोग इस सड़क पर गिरते रहते हैं l जिसके कारण लोग घायल भी हो जाते हैं l पूरे सड़क में जगह-जगह पर बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है l इस सड़क की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यह सड़क सारठ एवं मधुपुर तक जाने वाले दो सड़कों से जुड़ा हुआ है l अगर इस सड़क का जीर्णोद्धार हो जाता है तो आसपास गांव के लोगों को मधुपुर व सारठ सहित अन्य जगहों पर आने-जाने में सहुलियत होगी l आसपास गांव के लोगों ने क्षेत्र के विधायक एवं सांसद से आम जनता की हित को देखते हुए सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...