गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के करौंदी में रविवार अपराह्न करीब तीन बजे नहाने के क्रम में कुएं में गिरने से 32 वर्षीय प्रेम साहू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अपने बच्चों के साथ घर के समीप कुएं में नहा रहा था। इसी दौरान पानी भरने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। काफी देर तक प्रेम साहू के बाहर नहीं आने पर बच्चों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। तत्पश्चात नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजने की कोशिश की। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के...