भभुआ, जून 2 -- रामपुर। प्रखंड के एकौनी व करौंदा गांव में सोमवार को शारदीय खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल लगाई गई। एटीएस अमन सिंह ने बताया कि चौपाल के माध्यम से कृषि विभाग, आत्मा विभाग, उद्यान विभाग, मिट्टी शोध, कृषि यांत्रीकरण योजना की जानकारी किसानों को दी गई। मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, बीटीएम गीता कुमारी, किसान सलाहकार के साथ-साथ काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। फोटो- 02 जून भभुआ- 13 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के करौंदा गांव में सोमवार को लगी चौपाल में भाग लेते महिला-पुरुष किसान। बड़े वाहनों के पार करने पर लगता है जाम रामपुर। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर बेलांव की पुलिया पार करने के दौरान बड़े वाहन फंस जाता है, जिससे जाम लग जाता है और आवागमन प्रभावित हो जाता है। पुलिया पार करने के दौरान वाहनों को मोड़ने के लिए जगह कम मिलती है।...