देवघर, मई 17 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित मासव्यापी संकीर्तन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ l मौके पर प्रखंड के सीरियां और धनियाडीह गांव में वार्षिक संकीर्तन धूमधाम से भक्ति मय वातावरण में ठाकुरजी की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ l इस दौरान कीर्तन टोली द्वारा पूरे गांव में घूम-घूम कर श्रीहरि कीर्तन का भजन गाया गया l वहीं ठाकुरबाड़ी से ठाकुरजी को ढोल-बाजे के साथ कालीमंडा ले जाया गया l जहां रात भर भजन कीर्तन का जागरण होते रहा l उसके बाद ठाकुरजी का भजन गाकर कीर्तन को समाप्त किया गया l कीर्तन समाप्त होने के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया l प्रसाद पाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी l ग्रामीणों ने बताया कि पुन: वैशाख माहआने के बाद हीअगले वर्ष संकीर्तन शुरू किया जाएगा l इस अवसर पर ग्रामीणों ...