गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर के पूजा मंडप में अष्टमी पूजा के मौके पर कन्या पूजन के साथ भक्ति जागरण भी हुआ। अष्टमी पूजा के साथ कन्या पूजा पंडित संदीप पांडेय ने कराई। भक्ति जागरण में दीपक विश्वकर्मा ने आओ जी गजानन आओ, करो स्वागत मईया की, मोहनपुर वाली मईया की जय आदि गीत पर भक्तों को खूब झूमाया। वहीं मधु शर्मा ने भक्ति गीतों पर श्रोताओं को झूमाया। जागरण में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसधारी रामेश्वर शर्मा, अध्यक्ष संतोष कुमार राणा, उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा, सचिव भुनेश्वर शर्मा, उपसचिव गौतम राणा, उपसचिव घनश्याम पंडित, कोषाध्यक्ष संजीत शर्मा, उपकोषाध्यक्ष रिशु राणा, स्वच्छता प्रभारी अमन शर्मा, पूजा प्रभारी अजीत शर्मा, रंजन रजक, मेला प्रभारी चंद्रदेव राणा, कार्यालय प्रभारी आर्यण राणा, मंतोष र...