प्रयागराज, जून 21 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व आश्रमों में योग दिवस का आयोजन किया गया। देवरहा बाबा न्यास मंच में आयोजित योग दिवस में स्वामी रामदास महाराज ने करो योग, रहो निरोग का संदेश दिया। इसी तरह भाजपा मंडल झूंसी गंगापार की ओर से गंगोली शिवाला में मनोज निषाद के नेतृत्व में योगाभ्यास हुआ। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज, त्रिवेणीपुरम स्थित योगीराज पार्क और सेंट्रल एकेडमी स्कूल में भी योग दिवस का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...