ललितपुर, नवम्बर 18 -- खुले में शौच की बुरी आदत से निजात दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालयों पर भले ही अरबों रुपये खर्च कर दिए हों लेकिन इस बुराई पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लग सका है। बड़ी संख्या में शौचालय पर तालाबंदी हैं। जिस कारण लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं। खुले में शौच से बीमारियां फैल रही थीं। अपरााधिक घटनाएं भी रही थीं। जिसको ध्यान में रखकर केंद्र और साज्य सरकारों ने स्वच्छ भारत मिशन संचालित किया। जिसके तहत व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालय बनाने के निर्णय लिया गया। इस मिशन की शुरुआत से अभी तक जनपद के ग्रामीण इलाकों में कुल 2,34,841 व्यक्गित शौचालय बनाए जा चुके हैं। पहले चरण के तहत 1,79,489 और दूसरे चरण में 55,352 शौचालय बनाए गए। प्रत्येक शौचालय के लिए सरकार ने लभार्थियों क...