मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की एक विशेष टीम ने शुक्रवार रात शहर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं, शनिवार को जवाहरलाल रोड, मिठनपुरा और गोबरसही रोड स्थित बैंक की शाखा के अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी ली। सूत्रों की माने तो बैंक से जुड़े डिजिटल रिकॉर्ड्स और संदिग्ध लेन-देन की ईडी की टीम बारीकी से जांच कर रही है। टीम बैंक के सर्वर डेटा और लॉग फाइल्स की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि किस आईपी एड्रेस से खातों में सेंध लगाई गई थी। टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या बैंक के किसी कर्मचारी या स्थानीय एजेंट ने जालसाजों को गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई थी। फ्रॉड की गई राशि...