मोतिहारी, अगस्त 18 -- बंजरिया, एसं। सरकार सूबे में विकास की नई कहानी लिख रही है। नीतीश सरकार में जितना तेजी से विकास हो रहा है, उतना तेजी से कहीं भी विकास नहीं हुआ है। सरकार ने सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 11 सौ रुपया कर दिया है। जिससे वृद्ध लोगों में खुशी का माहौल है। उक्त बातें मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कही । वे रविवार को बंजरिया प्रखंड के चैलाहा यज्ञशाला में योजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। उन्होंने इन योजनाओं के लिए पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के दोनों सांसदों का धन्यवाद दिया। मंत्री ने नरकटिया विधानसभा के लिए एक सौ सात करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं जिले के लिए एक हजार आठ सौ बत्तीस करोड़ की राशि का शिलान्यास किया। सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति सजग हो गई है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना ...