नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को एक ऐसे जालसाज को हरिद्वार से दबोचा है, जिसने एनसीआर में प्रॉपर्टी में निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी। पुलिस को आरोपी पंकज त्यागी की 21 मामलों में तलाश थी, जबकि 14 मामलों में अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित किया था।पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हरिद्वार में पी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक रियल स्टेट कंपनी खोली थी। वहीं पर काम कर रहा था। इसके अलावा यहीं पर होटल भी चला रहा था। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठगने के लिए बदरपुर इलाके में भानु इंफ्राटेक के नाम से कंपनी खोली थी। खुद को आरोपी कंपनी का प्रबंध निदेशक बताता था। इसकी कंपनी ने प्लॉट के नाम पर निवेश का झांसा देकर चूना लगाया था। अपराध शाखा के डीसीपी...