गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज के हॉल और स्पोर्ट्स स्टोर डेढ़ साल बाद खोला गया। इसमें रखे करोड़ों रुपये के खेलकूद का सामान को दीमक ने खा गए। इसमें खिलाड़ियों के खेल किट से लेकर किताबे थी, जो सब खराब होने से नुकसान हुआ। इसको लेकर कॉलेज की कमेटी की ओर से तैयार की जा रही है। इसमें किसकी लापरवाही से यह नुकसान हुआ है। द्रोणाचार्य कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुष्पा अंतिल ने एक कमेटी बनाकर हॉल खोलने, गायब खेल सामान की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसमें इंडोर गेम्स के सारे सामान बंद पड़े थे। कॉलेज में डेढ़ साल बाद मल्टीपर्पज हॉल खोला गया। इसमें कबड्डी, वुशू्, जूडो, टेबल टेनिस समेत अन्य गेम्स के सामान को दीमक खा गए है। दीपक ने तो दरवाजे को भी नुकसान कर दिया है। कबड्डी मैट भी खराब होने की बात कही गई है। कमेटी खेल सामान...