वाराणसी, नवम्बर 23 -- करोड़ों की ठगी में सगे भाई हिरासत में - पहड़िया के अशोक विहार कॉलोनी के निवासी हैं दोनों - धन को दोगुना और तिगुना करने कर दिया था लालच वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में पहड़िया स्थित अशोक विहार कॉलोनी के दो सगे भाइयों को रविवार को हिरासत में ले लिया। दोनों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अलग-अलग थानों पर तैनात दर्जनभर पुलिसकर्मी कैंट थाने पहुंच गए। आरोप है कि दोनों भाइयों ने पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोगों से रकम दोगुनी-तिगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगे हैं। आरोपों के अनुसार, दोनों ने सारंग तालाब मार्ग पर एक ऑफिस खोल रखा था, जहां लोगों को झांसा देकर भारी राशि वसूली जाती थी। धीरे-धीरे इनकी ठगी का नेटवर्क इतना बड़ा हो गया कि पुलिस विभाग के कई कर्मचारी भी इनके जाल में फं...