हरदोई, दिसम्बर 2 -- हरदोई। शहीद उद्यान में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा संचालित नि:शुल्क योग कक्षा के 18 वां वर्ष को वार्षिकोत्सव के रूप मे खूब धूमधाम से मनाया गया। इसमे योग यज्ञ और भजन व गीत गाए गए। प्रसाद का वितरण किया गया। करोगे योग तो रहोगे निरोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शशिकला सिंह, रत्ना मिश्रा, शशौ मौर्या, रामजानकी मौर्या, महिला जिला प्रभारी विनीता पाण्डेय ने कहा कि योग हर किसी के लिए फायदेमंद है। दिलीप कुमार गुप्ता जिला युवा प्रभारी सौनू गुप्ता,रामनरेश गुप्ता, पी के पाण्डेय, विजय लक्ष्मी पाण्डेय, सीमा मिश्रा ने कहा कि योग के जरिए व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है। नियमित रूप से योग करना चाहिए। सुमन वाजपेई, रामशरण पाल आदि लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने का संकल्प लिय...