गया, अगस्त 8 -- घर में खाट पर सो रहे 11 वर्षीय किशोर अभिमन्यु कुमार को करैत सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना आमस पंचायत के गंगटी टोला ब्रह्मचक की है। परिजन तुरंत उसे सीएचसी लेकर गए, जहां डॉ महेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन घंटों उसकी झाड़-फूंक कराते रहे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मृतक के माता-पिता सहित परिवार वाले बेहद टूट गए हैं। मुखिया मनोज यादव ने बताया कि सांप छप्पर से गिरकर खाट पर आया और अभिमन्यु को डसा। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे इलाके में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...