समस्तीपुर, मई 20 -- हसनपुर निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर ढाला के समीप करेह नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात युवक की शव पुलिस ने बरामद की। युवक के गर्दन पर लाल निशान बना हुआ था। लोगो ने नदी में शव उपलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। शव देखने से सड़ा गला प्रतीत होता है। अनुमान है कि चार पांच दिन पहले का शव होगा। मृतक युवक पीले रंग का कुरतानुमा शर्ट, ब्लू कलर का लूजर व लाल रंग का चप्पल पहने हुआ था। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा। युवक का उम्र लगभग तीस वर्ष होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...