प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। गर्मी बढ़ते ही बिजली की मांग भी तेज हो गई है, वहीं कुछ उपभोक्ता चोरी करके बिजली का मनमाना इस्तेमाल कर रहे हैं। करेली क्षेत्र में कटिया डालकर एसी चलाने की शिकायत पर रविवार को बिजली विभाग ने छापेमारी की। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान एक स्कूल के पास गली में पांच उपभोक्ता चोरी करते हुए पकड़े गए। इनमें एक घर में बिजली कनेक्शन होते हुए भी मीटर बायपास कर एसी चलाया जा रहा था। विभाग ने मौके की वीडियोग्राफी कराई और सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...